Chatra News: उपायुक्त अबु इमरान अपने चतरा जिले में पदस्थापन के समय से ही विकास योजनाओं को गति देने के लिए प्रतिवद्ध रहे हैं। उपायुक्त कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री की जांच ससमय कार्य पूर्ण होने को लेकर स्थल निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक कर कार्य की स्थिति की जानकारी लेकर संबंधित पदाधिकारी को अवश्य दिशा निर्देश देते हैं। जिससे तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण हो। उनके कार्यकाल में अनेक कार्यों में तेजी आयी। विकास और उपलब्धि को निम्न प्रकार दृष्टिगत करते हुए समझा जा सकता है।
पर्यटन क्षेत्र में विकास की बात करे तो चतरा ज़िला मुख्यालय अंतर्गत पिकनिक स्पॉट लक्षण पुणे स्थित भेड़ी फ़ार्म डैम को विश्व पटल पर पहचान दिलाने हेतु साढ़े 4 करोड़ रुपया की लागत से डैम का सुंदरीकरण एवं बोटिंग का प्रावधान के साथ children cum एडवेंचर पार्क के साथ कैफ़ेटेरिया पदस्थापन किया जा रहा है.
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने और जिले में विगत वर्षों में शुरू की गई विकास योजनाओं को गति देकर तेज़ी से कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी करते हुए जिले में चल रही विकास कार्यों और अपनी उपलब्धियों को गिनाया है.
Also Read: Koderma: जेजे कॉलेज में 9 करोड़ की लगत से बने भवन में लटका है ताला, उपयोग नहीं होने से हो रहा जर्जर
कृषि के क्षेत्र में के0सी0सी0 वितरित कुल राशि 17544 लाख रू0 जो कि झारखण्ड में द्वितीय स्थान पर है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 350 हे0 लक्ष्य के आलोक में अबतक 280 किसानों के बीच कुल 193.90 हे0 अंतर्गत 253.089 लाख रू0 के आवेदनों में का ऑनलाईन स्वीकृति दी जा चुकी है। झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत 3970 किसानों को आच्छादित किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत 71479 आवेदनों चतरा जिले के दिनांक 05.01.2023 तक प्राप्त हुए है। पशुपालन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2022-23 के तहत बकरा विकास योजना में कुल 198, सुकर विकास योजना में 32, क्लेयर कुक्कुट पालन योजना में 11 तथा ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना के अंतर्गत 36 लाभुकों को अनुदानित राशि दी गयी।
Chatra News: मनरेगा के अंतर्गत पिछले 5 महीने में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई पर्सनडेज में
पूरे जिले में वित्तीय प्रगति (कुल व्यय पिछले ड्यूज) 11177.49 लाख से बढकर दिसम्बर तक 12868.76 लाख अर्थात कुल वित्तीय प्रगति 86.86 प्रतिशत। वित्तीय वर्ष 2022-23 मे एस0सी को 27 प्रतिशत, एस0टी को 3 प्रतिशत एवं महिला को 50 प्रतिशत रोजगार दिया गया। मनरेगा में लिये गये कुल 324 आंगनबाड़ी केन्द्रो में 83 प्रतिशत पूर्ण कर लिये गये है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के अंतर्गत कुल 15,54,36,232 राशि राशि में से उपायुक्त के पदस्थापन के पूर्व 3,87,88,336 रू0 की विकास के कार्य जैसे पेयजल की व्यवस्था, लाइब्रेरी, इन्डोर स्टेडियम, स्मार्ट क्लास, मॉडल स्कूल, दीदी कैफे, डिटेरजेंट मेकिंग, आंगनबाड़ी निर्माण, मशरुम उत्पादन आदि में खर्च हो पाये थे जबकि वर्तमान में इस मदों में खर्च में बढ़ोतरी की गयी और 6,97,76,695 की राशि खर्च कर विकास कार्यों को गति दी गयी।
Also Read: JAC Board Exam Date Sheet 2023: जैक ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का जारी किया टाइम टेबल, जानिए कब होगा परीक्षा
जिला समाज कल्याण अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत कुल लक्ष्य 28531 में से 78.07 प्रतिशत को आच्छादित किया गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 186 लक्ष्य के विरूद्ध 94 लाभूकों को भुगतान किया जा चुका है। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अंतर्गत कुल 22533 आवेदनों की स्वीकृति दी जा चुकी है।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग:
विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल जल योजना के तहत चतरा जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के घरों तक पेयजल पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। 25 जुलाई से पूर्व 14 % था जो की 25 जुलाई से अभी तक 22% किया गया है जो की 2024 तक शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।
पथ निर्माण विभाग पथ प्रमण्डल चतरा के द्वारा टंडवा राय खेलारी रोड का निर्माण, पुलिस लाईन (एन0एच-100) से नावाडी रोड का चौड़ीकरण एवं सुढृढीकरण का कार्य, चौपारण चतरा रोड मे बक्सा नदी पर पुल का निर्माण, चौपारण चतरा रोड में बरक्की नदी में पुल का निर्माण के प्रमुख कार्य प्रगति पर है।
जिले में प्रत्येक पंचायत में एक-एक सामुदायिक भवन-सह-स्कील डेभल्पमेंट सेन्टर/अमृत सरोवर अन्तर्गत तालाब निर्माण की योजना की स्वीकृति की प्रक्रिया की जा रही है।
जिले में UPSC/JPSC/CLAT/NEET एवं Computer Training का प्रशिक्षण निःशुल्क कराया जा रहा है ।
समाज कल्याण अन्तर्गत संचालित MTC VAN का संचालन हेतु विभिन्न पदों पर नियुक्ति की गयी है ।
विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद पर DMFT से संविदा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है ।
झारखण्ड शिक्षा परियोजना चतरा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में वर्ग 1 से 8 तक सभी छात्र-छात्राओं को पोशाक के लिए डी0बी0टी0 के माध्यम से जुलाई 2022 तक 75664 राशि दी गई जबकि वर्तमान में दिसम्बर 2022 तक यह उपलब्धि 106110 राशि है। वर्ग 1 से 10 तक सभी छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक के लिए 189439 रू0 की राशि डी0बी0टी0 के माध्यम से दी गई है। वर्ग 9 से 12 के सभी छात्र-छात्राओं को पोशाक की राशि 24359 रू0 पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर अपलोड की गई है।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग चतरा के द्वारा केन्द्र प्रायोजित योजना अंतर्गत दी जाने वाली पेंशनधारीयों की संख्या
- इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना – 31620
- इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना – 11232
- इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना – 1529
- राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना – 167
- सामाजिक सुरक्षा कोषांग चतरा के द्वारा राज्य प्रायोजित योजना के तहत दी जाने वाली पेंशनधारीयों की संख्या
- मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना – 52192
- मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना – 1005
- मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना – 1436
- मुख्यमंत्री राज्य HIV/AIDS पीडित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना – 183
- स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वालम्बन प्रोत्साहन योजना – 5455
- इस प्रकार राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के अन्तर्गत चतरा जिला में
कुल -113698 लाभुकों को पेंशन दिया जा रहा है।
कल्याण विभाग
चतरा जिले के कल्याण विभाग के अंतर्गत प्री-मैट्रिक छात्रवृति के तहत दिनांक 25.07.2022 तक विमुक्ति की राशि शुन्य थी जबकि वर्तमान में ई कल्याण पोर्टल पर 95765 छात्र/छात्राओं का डाटा अपलोड किया गया है। जिसके विरूद्ध अभी तक 60548 छात्र/छात्राओं के खाते में 110928000 रू0 राशि का भुगतान कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से 43 लाभुक, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 11 लाभुक को लाभान्वित किया गया है साथ ही 104 लाभुक को लाभान्वित करने हेतु स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है। जिसकी स्नहित राशि एक कोरोड़ छियालिस लाख है।सरना स्थल घेराबंदी, धुमकुड़िया भवन, अनु0जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989, बिरसा आवास योजना के लिए विमुक्ति की गई राशि दिनांक 25.07.2022 तक शुन्य थी जबकि वर्तमान में यह राशि क्रमशः 149500, 275000, 2240638, 599048, 300000, 600000 है।
Chatra News: खेल कूद के क्षेत्र में चतरा लिख रहा है नया अध्याय, उपायुक्त की पहल ला रही है रंग
चतरा जिला अंतर्गत ज़िले के चहुंमुखी विकास हेतु सामुदायिक जिम का अधिष्ठापन जलछाजन भवन /ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर में किया जा रहा है। जिला मुख्यालय अंतर्गत जवाहर-लाल नेहरू स्टेडियम में खेलकूद के क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु मुख्यालय स्टेडियम का मत मरम्मत एवं रंग रोगन के साथ पवेलियन बिल्डिंग एवं 4 सौ मीटर का ट्रैक तथा फिल्ड में ग्रास का प्रावधान किया जा रहा है। सिमरिया प्रखंड अंतर्गत सिमरिया स्टेडियम में फ़ुटबॉल खेल मैदान के साथ बास्केटबॉल कोर्ट एवं पवेलियन बिल्डिंग तथा सिटिंग गैलरी बनाने का काम किया जा रहा है। जिला मुख्यालय अंतरगत विनय भारतीय पार्क में बच्चों के सर्वांगीण विकास यथा (डेवलपमेंट ऑफ़ जनरल मोटर्स abilities)हेतु children amusement, come adventure Park का अधिष्ठापन किया गया है.