Chatra: उपायुक्त इमरान के निर्देशानुसार पूरे जिले भर में अलग अलग स्थानों पर बिना ई परिवहन चालान के परिचालन कर रहे वाहनों के विरुद्ध चला छापेमारी अभियान।
जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास द्वारा बताया गया कि दिनांक 14 नवंबर 2022 से दिनांक 15 नवंबर 2022 सुबह 8 बजे तक लगातार जिले में बिना ई परिवहन चालान के परिचालन कर रहे वाहनों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान के दौरान 6 कोयला लदे वाहन जिसमें में से दो वाहन मौके से फरार हो गए।पकड़े गए चार वाहन एवं फरार दो वाहनों पर भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बाकी चार वाहन जिसका चालान में प्लेस ऑफ डिलीवरी ऑफ मिनरल्स गलत एड्रेस के आधार पर विस्तृत जांच हेतु सिमरिया थाना को सुपुर्द कर दिया गया। टंडवा क्षेत्र में 02 स्टोन बोल्डर लदा हुआ हाईवा को वैध कागजात नहीं दिखाए जाने पर टंडवा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की जांच के क्रम में एक ट्रैक्टर को भंडारण स्थल से जप्त कर पत्थलगड़ा थाना को सुपुर्द किया गया।
Also Read: Chatra News: रात 8:00 भी हो रहा है सरकार आपके द्वार का प्रोग्राम, नगर परिषद क्षेत्र में रात्रि चौपाल
वहीं आज सुबह जांच के क्रम में सदर थाना क्षेत्र के नगवां बायपास रोड पर 04 अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर आवश्यक कार्रवाई हेतु सदर थाना चतरा को सुपुर्द किया गया वहीं मौके से फरार 02 अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पर भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही टण्डवा क्षेत्र में अवैध रूप से परिवहन कर रहे परिवहन चालक 02, चतरा सदर परिवहन चालक 04 एवं पत्थलगडा में 01 परिवहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं वाहन मालिकों तथा संलिप्त लोगों के उपर चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में लगातार अलग अलग स्थानों पर अवैध परिवहन, भण्डारण के विरूद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा।