Skip to content

झारखंड राज्य हज समिति के सदस्यों के मनोनयन के प्रस्ताव को CM हेमंत सोरेन ने दी स्वीकृति

News Desk

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य हज समिति के सदस्यों के मनोनयन के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है l हज कमिटी एक्ट- 2002 के तहत कुल 14 सदस्यों का नाम झारखंड राज्य हज समिति के लिए चयन/ नामित किया गया है l

झारखंड राज्य हज समिति में विधानसभा सदस्यों में से तीन नाम नामित किए गए हैं l इनमें हेमंत सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी और गांडेय से झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद शामिल है l वही स्थानीय निकायों में से तीन सदस्यों के रूप में मधुपुर के वार्ड पार्षद मुश्ताक अहमद, हुसैनाबाद नगर परिषद के उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी और चतरा नगर निकाय के वार्ड पार्षद आबिद हुसैन शामिल है l

Also Read: झारखंड किसी की जागीर नहीं, एक इंच भी गड्ढा खोदने नहीं दिया जाएगा- फुरकान अंसारी

इसके अलावा मुस्लिम धर्मशास्त्र एवं कानून के जानकारों में इमारत-ए-शरिया झारखंड के काजी शरीयत मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी, एदार-ए-शरिया झारखंड के नायब काजी-ए-शरिया मौलाना मुफ्ती मोहम्मद फैजुल्लाह मिस्बाही और शिया प्रतिनिधि के रूप में सैयद तहजीबुल हसन रिज़वी को हज समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है l इसके अलावा मुस्लिम स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं में जमशेदपुर के शेख बदरुद्दीन एवं मुख्तार सफी तथा रांची के मोहम्मद इकबाल आलम और मोहम्मद मुनीर आलम एवं धनबाद के मुफ्ती अब्दुल को हज समिति सदस्य के तौर पर नामित किया गया है l