Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma जिले को सीएम हेमंत सोरेन ने 3 उत्कृष्ट विद्यालय का दिया तोहफ़ा, आधुनिक सुविधाओं से लैस है विद्यालय

Arti Agarwal

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राज्य 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारम्भ किया जिनमें Koderma जिले के भी 3 विद्यालय शामिल है. अब जिले के ये 3 विद्यालय School of Excellence Koderma के नाम से जाने जायेंगे. इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी.

इनमें सी.डी बालिका उच्च विद्यालय झुमरी तिलैया, सी.एम प्लस 2 उच्च विद्यालय डोमचांच एवं कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय जयनगर शामिल हैं. आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के ऑनलाइन उद्घाटन के लाइव प्रसारण में उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल समेत अन्य अधिकारी और बच्चे उपस्थित थे.

Koderma जिले को सीएम हेमंत सोरेन ने 3 उत्कृष्ट विद्यालय का दिया तोहफ़ा, आधुनिक सुविधाओं से लैस है विद्यालय 1

Koderma नामांकन लेने के लिए ऑनलाइन भरना होगा आवेदन, CBSE पाठ्यक्रम पर होगी पढ़ाई

उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों से विद्यालय में पठन-पाठन सुनिश्चित किया जायेगा. उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षा 6 से बारहवीं तक के पठन-पाठन तथा कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के कला विज्ञान, वाणिज्य संकाय के पठन-पाठन की व्यवस्था, विद्यालय में आईसीटी लैब की उपलब्धता, विद्यालय के सभी कक्षा में स्मार्ट क्लासेस है और व्यवसायिक शिक्षा की उपलब्धता के साथ-साथ विद्यालय में सुसज्जित प्रयोगशाला की व्यवस्था है.

इसे भी पढ़े- Koderma: बाल विवाह करने आए लोगो को पुलिस ने दबोचा, शादी के बहाने मानव तस्करी की कोशिश

समारोह में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव, एडीपीओ शिव मल्लिक, ईडीएम राजदेव महतो, एपीआरओ अविनाश कुमार समेत प्रधानाचार्य शिक्षकगण और छात्राएं मौजूद रहे.