Skip to content
Advertisement

Hemant Soren: CM सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष को घेरा, अपनी योजनाएं गिनायें और राज्यपाल को भी घेरा

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर करारा प्रहार तो किया ही साथ अपनी सरकार द्वारा चलाई का रही योजनओ को गिनाते हुए जनता को इसका लाभ लेने का आग्रह भी किया है. साथ ही अयोग्यता के मामले में बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement
Hemant Soren: CM सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष को घेरा, अपनी योजनाएं गिनायें और राज्यपाल को भी घेरा 1
Advertisement

सीएम ने कहा कि जहां तक झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता का सवाल है, मुझे लगता है कि ऐसी कोई अस्थिरता नहीं है। सब कुछ सामान्य है। यह एक कृत्रिम बवंडर है। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि आप चुनाव आयोग और राज्यपाल (अयोग्यता मुद्दा) का जिक्र कर रहे हैं। इस संदर्भ में मैं कहना चाहता हूं कि यह देश में पहली ऐसी घटना है जिसमें सीएम चुनाव आयोग और राज्यपाल के दरवाजे पर जाते हैं। हाथ जोड़कर पूछते हैं कि उनकी सजा क्या होनी चाहिए।

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने चाईबासा को दिया 670 करोड़ की योजनाओं की सौगात, कई योजनओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह माहौल हमारे द्वारा नहीं बनाया गया है, यह हमारे प्रतिद्वंद्वियों द्वारा बनाया गया है। क्या आपने कभी किसी अपराधी को सजा की मांग करते देखा है? अगर मैं अपराधी हूं तो मुझे सजा दो।