Lockdown in jharkhand: झारखंड में 22 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की दर को कम करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से यह कदम उठाए गए हैं. राज्य में लगे लॉकडाउन की अवधि 29 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. उससे पहले राज्य सरकार के द्वारा 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक होगी. जिसमें लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.
संभावना जताई जा रही है कि सरकार लॉकडाउन की अवधि बढ़ा सकती है जिस तरह से 22 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल के दौरान लॉकडाउन में छूट दी गई थी. उसी तरह से आगे भी छूट दी जाएगी. परंतु इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री को लेना है. हेमंत सरकार में सहयोगी कांग्रेस के प्रदेश स्तर के कई नेताओं ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को एक सप्ताह और बढ़ाने की मांग की है.