Skip to content
[adsforwp id="24637"]

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

News Desk

झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री और टुंडी के विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री 8 जुलाई से होम क्वारैंटाइन में हैं। मुख्यमंत्री अपने सरकार के मंत्री और विधायक के संपर्क में आए थे जिसके बाद उन्होंने एहतिहात के तौर पर खुद को होम क्वारैंटाइन करने का फैसला किया है।

Also Read: पूर्व की रघुवर सरकार में गठित ग्राम विकास समितियों की फंडिंग पर रोक, खर्च नहीं की गयी राशि होगी वापस

शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनके अलावा सीएम हाउस के कर्मचारियों, सीएम के प्रेस सलाहकार, स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों और सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का भी सैंपल लिया गया है। इन सभी की रिपोर्ट रविवार शाम तक आने की उम्मीद है।