Skip to content

JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास में कोरोना का दस्तक, 12 लोग मिले पॉजिटिव

झारखंड में कोरोना का कहर विक्राल रूप लेता जा रहा है. राज्य में संक्रमितों की संख्या दस हज़ार के आंकड़े को छुने वाली है. अगस्त माह में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने का कारण तेजी गति से हो रही जाँच है. परन्तु कई ऐसी जगह है जहाँ अभी भी जाँच में कोताही बरती जा रही है, और सैंपल पेंडिंग पड़े हुए है.

Also Read: जनता को मुर्ख बनाने के लिए है नई शिक्षा नीति, राज्य में नहीं होगा लागू- जगरनाथ महतो

JMM सुप्रीमो के आवास पहुंचा कोरोना:

झारखंड में कोरोना के कहर का सामना आम जनता ही कर रही थी लेकिन कोरोना न जाती देखती है और न ही ऊंच-नीच. कोरोना से बचाओ के उपाय का पालन नहीं किया गया तो ये किसी को संक्रमित कर सकता है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन आवास के तक़रीबन 12 कर्मचारी, जिसमे कुछ सुरक्षाकर्मी भी है. वो कोरोना संक्रमित पाए गए है. झामुमो प्रमुख के आवास से 24 लोगो का सैंपल कोरोना जाँच के लिए लिया गया था जिनमे से 12 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.