Skip to content
Advertisement

धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव की मौत, जिले में कोरोना से 14 की गई जान

News Desk
धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव की मौत, जिले में कोरोना से 14 की गई जान 1

कोयलानगरी धनबाद में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिले में कोरोना वायरस की वजह से 14 लोगो की जान चली गई है. संक्रमण की संख्या बढ़ने के साथ अब मौत की भी संख्या बढ़ने लगी है.

सेंट्रल अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत:

बुधवार की सुबह सेंट्रल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कतरास के 68 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। 12 दिन पूर्व संक्रमित बुजुर्ग को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। मंगलवार से इसकी तबीयत ज्यादा खराब चल रही थी। आखिरकार बुजुर्ग ने बुधवार को दम तोड़ दिया। सेंट्रल अस्पताल के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी है। साथ ही कतरास स्थित उसके परिजनों को भी सूचित किया है।

Also Read: रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत, CM सोरेन ने किया उद्घाटन

जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा शव का अंतिमसंस्कार:

जिला प्रशासन अपने स्तर से बुजुर्ग के शव को डिस्पोजल करेगा। फिलहाल शव को जब्त कर लिया गया है। पहले इसे परिजनों को हैंड ओवर कराया जाएगा। इसके बाद अंत्येष्टि कराई जाएगी। अंत्येष्टि में परिजनों को बुलाने की अनुमति दी जाएगी।

Also Read: झारखंड में आयुष्मान भारत से नहीं मिलता लाभ निजी अस्पतालों का चयन गलत, हाईकोर्ट में याचिका दायर

धनबाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इसमें कतरास, भूली, बलियापुर, निरसा, झरिया आदि के मृतक शामिल हैं। फिलहाल कतरास के मरने वाले मरीज के शव को मोर्चरी में रखा गया।

Advertisement
धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव की मौत, जिले में कोरोना से 14 की गई जान 2
धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव की मौत, जिले में कोरोना से 14 की गई जान 3