कोरोना का संक्रमण कुछ इस कदर फ़ैल रहा है, कि वो न चोर देखता है न दुष्कर्म का आरोपी और न पुलिस। जिसने भी कोरोना से बचने के लिए सावधानियों को नहीं अपनाया कोरोना उन्हें अपने चपेट में ले रही है.
दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्यूँकि धनबाद जिले के गोविंदपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित को 22 जुलाई को लेकर पुलिस धनबाद कोर्ट आई थी। कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद उसे कोरोना जाँच के लिए ले जाया गया, जहाँ उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
Also Read: झारखंड में नहीं हुआ सम्पूर्ण लॉकडाउन लेकिन नियम हुए सख्त, नियम तोड़ने पर जाना होगा जेल
जिसके बाद धनबाद सिविल कोर्ट का ई-फाइलिंग सेंटर 28 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया। फाइलिंग सेंटर में सैनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा। आरोपित को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी एफ आइआर की कॉपी लेकर फाइलिंग सेंटर रजिस्ट्रेशन करवाने आए थे। आरोपित के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण एहतिहात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। 28 जुलाई तक ई-फाइलिंग सेंटर में किसी भी तरह के आवेदन और मुकदमे दाखिल नहीं किए जा सकेंगे।