Skip to content
Advertisement

कांची नदी में डूबने से हिंदपीढ़ी के दो युवकों कि मौत, स्वतंत्रता दिवस पर गए थे घूमने

कांची नदी में डूबने से हिंदपीढ़ी के दो युवकों कि मौत, स्वतंत्रता दिवस पर गए थे घूमने 1

रांची के तक़रीबन नौ युवाक स्वतंत्रता दिवस के दिन खूंटी के कांची नदी घूमने गए थे. कांची नदी कि गुफा में जाने के बाद कुछ युवक नहाने के लिए पानी में उतरे जिस क्रम में हिंदपीढ़ी के दो युवा पानी में डूब गए. साथ गए युवाओ ने उन्हें बचाने कि कोशिश कि लेकिन वे बचा नहीं पाए. दोनों युवाओ कि लाश गुफा में कही खो गई. हलाकिं दो युवको में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. लेकिन दूसरे कि अब तक कोई खबर नहीं लगी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि जिस युवक कि लाश नहीं मिली है उसकी लाश गुफा में कहीं फंस गयी है.

Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किए कई घोषणा, जानिए कौन से हैं वो वादें

रांची-खूंटी के सीमावर्ती इलाके में स्थित कांची में डूबने से दो युवको के मौत कि खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और गोताखोरों कि मदद से एक युवक कि लाश बरामद कर ली गयी है परन्तु दूसरे का शव मिलने में काफी मुश्किल हो रही है. दूसरे युवक के शव का पता लगाने और बहार निकलने के लिए पुलिस ने NDRF कि टीम को बुलाया है लेकिन खबर लिखे जाने तक दूसरे युवक कि लाश नहीं मिल सकी थी. मृत युवको के परिजन मौके पर पहुंच चुके है.

Advertisement
कांची नदी में डूबने से हिंदपीढ़ी के दो युवकों कि मौत, स्वतंत्रता दिवस पर गए थे घूमने 2
कांची नदी में डूबने से हिंदपीढ़ी के दो युवकों कि मौत, स्वतंत्रता दिवस पर गए थे घूमने 3