देवघर जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को देवघर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों के साथ बैठक कर उसकी समीक्षा की अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि रनवे के दोनों तरफ पहुंच क्षेत्र के साथ-साथ हवाई अड्डा के आसपास पेड़ की कटाई एवं छपाई का काम तेजी से किया जा रहा है उपायुक्त ने अधिकारी, वन विभाग, एसी एवं सीओ को निरीक्षण कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.
Also Read: जामताड़ा में आंगनबाड़ी केन्द्र की हालत जर्जर, शौचालय और पानी की भी व्यवस्था नहीं है मौजूद
बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि हवाई अड्डे का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो साथ ही कोई भी कार्य आम जनता को विश्वास एवं भरोसे में लेकर करें जनता को कोई भी परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखें. हवाई अड्डा परिसर में जलआपूर्ति व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की गई जिसमें कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर के द्वारा यह बताया गया कि आवश्यकतानुसार नलकूप के लिए ड्रिल का कार्य कर लिया गया है और 1 सप्ताह के अंदर मोटर पंप लगाकर पानी की व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी.
Also Read: Jharkhand: पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार छोड़ भागे नक्सली
वहीं बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि वह हवाई अड्डा के अगल-बगल के सभी तारों को भूमिगत करें उड़ान के दौरान कोई भी कठिनाई उत्पन्न ना हो इस बात को ध्यान रखें आसपास के क्षेत्रों के विधि व्यवस्था साधारण एवं निगरानी हेतु पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती का भी उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया है.