Skip to content

एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ डोभा, फिसला पैर और डूब गया युवक मौके पर मौत

News Desk

झारखंड में जामताड़ा जिले बिदापाथर थाना क्षेत्र के रांगाशोला गांव में सोमवार को डोभा में डूबने से सिमंत मंडल नामक व्यक्ति के ग्यारह वर्षीय पुत्र धनु मंडल की मौत हो गई।

सिमंत मंडल का पुत्र धनु मंडल व उसकी बहन घर के समीप खेल रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से धनु मंडल बगल स्थित डोभा में गिर गया। वहीं डूबने से मौत हो गई । उस वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था. मृतक के पिता सिमंत मंडल खेत में काम कर रहे थे जबकि उसकी माँ आज सावन का तीसरा सोमवार होने की वजह से मंदिर में पूजा करने गई थी. इसी दौरान ये हादसा हुआ.

Also Read: दूसरे प्रदेश से झारखंड आने वाले इन बातो का रखे ध्यान, नहीं तो होगी कार्रवाई

मौके पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं होने के कारण बच्चे को समय पर डोभा से नहीं निकाला गया. जिसके कारण उसकी जान चली गयी. धनु मंडल उत्क्रमित मध्य विद्यालय रांगाशोला के वर्ग छह का छात्र था।

मृतक का पिता एक गरीब किसान है। इकलौता पुत्र समय से पहले चले जाना परिवार के लिए बड़ी छती है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। मालूम हो कि सरकारी योजना के तहत डोभा निर्माण तो करा दिया गया है पर उसकी घेराबंदी नहीं किए जाने से डोभा मौत का कुआं बनते जा रहा है।