बाबूलाल मरांडी के करीबी रहे विधायक प्रदीप यादव (MLA Pradeep Yadav) से जुड़े कई ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. इससे पहले भी आयकर विभाग की टीम ने विधायक अनूप सिंह, प्रदीप यादव सहित अन्य के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.
उस वक्त प्रदीप यादव व उनके करीबी होटल व्यवसाई श्यामा कांत यादव के होटल स्काई ब्लू में भी छापा पड़ा था। विधायक प्रदीप यादव, विधायक अनूप सिंह सहित कई व्यवसायियों के यहां छापेमारी में आयकर विभाग ने एक सौ करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता लगाया था। ईडी की यह छापेमारी इसी सिलसिले में बताई जा रही है।
MLA Pradeep Yadav मनी लांड्रिंग के तहत जाँच करने की खबर आ रही सामने
ईडी की इसी छापेमारी के बाद ही यह अनुमान लगाए जाने लगा कि पूरे मामले की मनी लांड्रिंग के तहत जांच होगी। बीते साल अपनी कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग ने भारी मात्रा में लेन-देन, बैंकिंग से संबंधित कागजात व संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे।
इसे भी पढ़े- JMM ने केंद्र सरकार को घेरा, संसद भवन उद्घाटन में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करना दुखद