Skip to content

सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कहा, 20 दिनों में शुरू होगा आवागमन

News Desk

बीते 21 जून को गिरीडीह व धनबाद को जोड़ने वाले डुमरी-बेरमो मुख्य मार्ग पर स्थित गुरुटांड़ पुल का किनारा ढहने व 25 जून को पोरदाग पुल के पास बने डायवर्सन के बह जाने के बाद आवागमन पूरी तरह से ठप हो गाया है।

25 जून ( शनिवार ) को सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि डायवर्सन जल्द से जल्द बन जाना चाहिए ताकि आवागमन को चालू किया जा सके।

Also Read: बैद्यनाथधाम मंदिर व बासुकीनाथ को खुलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

बता दें कि  21 जून को गुरुटांड़ पुल का एक किनारा ढहने के बाद 25 जून को बारिश के पानी के तेज बहाव से पोरदाग का डायवर्सन भी बह गया था। जिसके बाद से डुमरी-बेरमो पथ पर परिचालन पूरी तरह से बंद है। यह मार्ग बंद हो जाने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है। लोगों को 40-50 किलोमीटर अतिरिक्त सफर कर दूसरे मार्ग से आनाजाना पड़ रहा है। 

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि परिचालन शुरू करने में तकरीबन 20 दिनों का समय लगेगा। जिसके बाद पहले की तरहां ही लोगों को सफर करने में आसानी होगी