Jharkhand state haj committee: झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड हज कमेटी की तरफ से एक बैठक कर यह फैसला लिया गया था कि हज हाउस में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजो के लिए कोविड-19 सेंटर का निर्माण किया जाए. हज कमेटी के अध्यक्ष जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी नए मामले को लेकर पहल की और प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा गया साथ ही राज्य सरकार से भी इसे लेकर अपील की गई.
केंद्र सरकार के द्वारा विधायक इरफान अंसारी की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. जिसके बाद रांची में स्थित हज हाउस में 250 बेड का कोविड-19 सेंटर बनेगा. जिसमें संक्रमित मरीजो का इलाज हो पाएगा. केंद्र सरकार की तरफ से अनुमति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी हज हाउस में कोविड-19 बनाने की पहल तेज कर दी गई है. विभाग की तरफ से बेड लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है अनुमान जताया गया है कि 1 सप्ताह के भीतर कोविड-19 सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा.
झारखंड हज कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर इरफान अंसारी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को एक पत्र लिखकर कहा था कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार तेजी से फैलता जा रहा है. जिस वजह से हज हाउस खाली है. यदि सरकार चाहे तो यहां कोविड-19 सेंटर खोलकर संक्रमित मरीजों का इलाज कर सकती है. जिस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने सहमति जताते हुए राज्य सरकार को यह निर्देश दिया है कि वे हज हाउस में कोविड-19 सेंटर का निर्माण करें और संक्रमित मरीजों का इलाज करें.