Hazaribag: हजारीबाग जिला के बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत इचाक प्रखंड के कलाद्वार में स्तिथ दुर्गा मंडप पहुंच पथ निर्माण हेतू विधायक अमित कुमार यादव ने अपने विधायक मद से पेवर ब्लॉक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ और शिलापट्ट अनावरण करके किया। इस पथ के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और बरसात के दिनों में कीचड़ से मुक्ति मिल सकेगा। इस अवसर पर विधायक ने निर्माण एजेंसी को कार्य में कोई कोताही नहीं बरतने और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किए जाने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से निर्माण कार्य का निगरानी करने को कहा। वहीं कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया।
इस मौके पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, जयनंदन मेहता, हरिहर मेहता, विधायक प्रतिनिधि सचिदानंद अग्रवाल, निरंजन मेहता, संजय यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Also read: Koderma News: अर्धनिर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना का उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने किया निरीक्षण