Skip to content
Advertisement

हज़ारीबाग SDO सड़क दुर्घटना में घायल, रांची जाने के क्रम में हुआ हादसा

हज़ारीबाग जिले कि SDO मेघा भारद्वाज रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है. राहत कि बात यह रही कि एसडीओ मेघा भारद्वाज को इस हादसे में ज्यादा चोट नहीं आई है. हज़ारीबाग से रांची जाने के क्रम में चरही थाना क्षेत्र के 10 माइल के पास हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी हो गई थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ.

Advertisement
Advertisement

Also Read: कांची नदी में डूबने से हिंदपीढ़ी के दो युवकों कि मौत, स्वतंत्रता दिवस पर गए थे घूमने

दरअसल, एसडीओ मेघा भारद्वाज का परिवार रांची में रहता है. रविवार होने के कारण एसडीओ अपने परिवार वालो से मिलने जा रही थी. इस हादसे में उन्हें हलकी छोटे लगी है, वही उनका ड्राइवर बिल्कुल सुरक्षित है. जिस गाड़ी से उनका हादसा हुआ है उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. दूसरी गाड़ी से एसडीओ मेघा भारद्वाज को रांची भेजा गया है. उनका प्राथमिक इलाज रांची में ही होगा।

Advertisement
हज़ारीबाग SDO सड़क दुर्घटना में घायल, रांची जाने के क्रम में हुआ हादसा 1