Skip to content

बाबूलाल मरांडी पर हेमंत सोरेन का तंज कहा, “न घर है न ठिकाना”

Arti Agarwal

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका और बेरमो में हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाल चुके हैं मुख्यमंत्री ने कल यानी 28 अक्टूबर को दुमका और बेरमो में चुनावी सभा को संबोधित किया था उपचुनाव में मात्र 3 से 4 दिनों का वक्त बचा हुआ है साथ ही प्रचार एक नवंबर को खत्म हो जाएगा इस लिहाज से मुख्यमंत्री ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं मुख्यमंत्री ने आज बेरमो विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अनूप सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर तंज कसा है उन्होंने कहा है की बाबूलाल मरांडी का “ना घर है ना कोई ठिकाना”

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर बोला हमला कहा, लॉकडाउन में मुंह छुपाने वाले मांग रहे हैं हिसाब

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हमेशा पैसे के दम पर जनता का वोट खरीदने का प्रयास करती है और चुनाव जीतने के बाद झारखंडी ऊपर शोषण करती है लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा जनता समझ चुकी है लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की थी गई थी जिस वजह से सभी चीजें बंद पड़ी थी धीरे-धीरे स्थिति समान होने के साथ ही चीजों को खोला जा रहा है लेकिन राज्य भाजपा के नेता हमारी टांग खींचने में लगे हुए हैं मंगाई भी इतनी बढ़ गई है जिससे जनता त्राहिमाम कर रही है