Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand Govt 3 Years: हेमंत सोरेन की सरकार ने SC, ST और अल्पसंख्यक बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए राज्य को दिए 7 एकलव्य आवासीय विद्यालय

Jharkhand Govt 3 Years: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल का आज 3 वर्ष पुरे हुए है. अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों के लिए प्रदेश में 7 एकलव्य आवासीय विद्यालय देना का काम किया हैंl

यह आवासीय विद्यालय बिहार की सीमा से सटे चतरा जिला के अलावा उप राजधानी दुमका में भी खुले हैंl गिरिडीह, लातेहार, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और गुमला जिला में भी एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया हैl

चतरा जिला के कंचनचट्टी, दुमका जिला के काठीकुंड, गिरिडीह जिला केपीरटांड़, लातेहार जिला के लातेहार ब्लॉक में और पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुमारडूगी में स्कूल के निर्माण पर 12-12 करोड़ रुपए खर्च हुए हैंl वहीं पूर्वी सिंहभूम के गोडाम और गुमला के चैनपुर में बने आवासीय विद्यालयों के निर्माण में 6-6 करोड़ रुपए का खर्च आया हैl

Jharkhand Govt 3 Years: सात एकलव्य विद्यालय बनाने में 72 करोड़ का खर्च

प्रदेश में 7 एकलव्य आवासीय विद्यालयों के निर्माण पर कुल ₹72 करोड़ का खर्च आया हैl मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर 2022 को झारखंड स्थापना दिवस पर इन 7 आवासीय विद्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया था l जिन आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन किया गया उनमें चतरा जिला के कंचन चट्टी प्रखंड में एक, दुमका जिला के काठीकुंड प्रखंड में एक, गिरिडीह जिला के पीरटांड़ ब्लॉक में एक ,लातेहार जिला के के लातेहार ब्लॉक में एक, पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडूगी ब्लॉक में एक, पूर्वी सिंहभूम के बोडाम प्रखंड में एक और गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड में एक आवासीय विद्यालय शामिल है l

Jharkhand Govt 3 Years: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा, बच्चों की शिक्षा के लिए हेमंत सरकार चिंतित

झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो बार-बार जोर देकर कहते हैं, कि इस प्रदेश के आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं गरीबों को अपने बच्चों की शिक्षा की चिंता नहीं करनी होगी l हेमंत सोरेन की सरकार उनकी पढ़ाई लिखाई की पूरी व्यवस्था करेगी l बच्चे जिस तरह की पढ़ाई करना चाहेंगे, जिस भाषा में पढ़ना चाहेंगे, उसकी व्यवस्था सरकार करेगी l सरकार बच्चों को पढ़ने के लिए कई छात्रवृत्ति योजनाएं भी लाई है, जिससे मेधावी गरीब बच्चों को पढ़ने में मदद मिलेगी l

Also Read: Koderma Tourism: जिला प्रशासन ने विभिन्न पर्यटन स्थल घुमाने के लिए बस से लेकर जा रही है, जाने टिकट के दाम

Story By:- Divya Kumari