Skip to content

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पाए गए कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में कोरोना आम जनता के अलावे अब राज्य कि शासन व्यवस्था चलाने वालो तक पहुँच चुकी है. राज्य में मंगलवार को एक साथ ऐसी खबर सामने आई जिसे सुनकर सभी हैरान है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर यह जानकारी लोगो को दिया है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि “मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें। आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें।”

Also Read: निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य मंत्री का अल्टीमेटम, कोरोना कि आड़ में मरीजों का शोषण करने पर होगा लाइसेंस रद्द

वहीँ आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. सुदेश महतो ने भी ट्वीट कर पॉजिटिव होने कि जानकारी साझा कि है. सुदेश ने कहा “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अनुरोध है कि आप अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें.”

लोगो से अपील करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि सभी से आग्रह है कि आप सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करे