Jharkhand Land Scam: रांची के सब रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी ईडी कार्यालय पहुंच चुके है. उनसे जमीन खरीद-बिक्री मामले में ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे है
जानकारी हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने इन्हें पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. इससे पहले राँची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन से पूछताछ हो चुकी है. मनरेगा घोटाला मामलें से झारखंड में घुसने वाली ईडी अन्य मामलों को भी अपने हाथों में लेकर जाँच कर रही है.
Jharkhand Land Scam: जमीन घोटाला मामलें में IAS छवि रंजन से ईडी कर चुकी है पूछताछ, आर्मी की जमीन अवैध रूप से बेचने का लगा है आरोप
बता दे कि ईडी ने 13 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी व आईएएस अधिकारी छवि रंजन सहित कई जमीन दलाल और अंचल अधिकारियों, कर्मियों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद सात लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लेकर 6 आरोपियों से लंबी पूछताछ भी की गई थी. इस पूछताछ के बाद आईएएस छवि रंजन से भी पूछताछ की गई थी. इसके बाद आज रांची के डिप्टी रजिस्टार वैभवमणि त्रिपाठी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा आईएएस छवि रंजन को चार मई और कारोबारी विष्णु अग्रवाल को आठ मई को हाजिर होने का आदेश दिया है.