Skip to content
Advertisement

झारखंड में आज से लॉकडाउन, बैंकों के समय में भी हुआ है बदलाव, सिर्फ 4 घंटे बैंकों में होगा काम Jharkhand Lockdown News

Shah Ahmad

jharkhand lockdown news: राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक  स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने का आदेश दिया गया है. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा कड़े कदम उठाये जा रहे है.

Advertisement
Advertisement

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैंकों ने अपने कामकाज की अवधि और मानव संसाधन की क्षमता को भी घटा दिया है अब बैंकों में 50 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ 4 घंटे ही काम होगा. कामकाज की यह अवधि सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक सुनिश्चित की गई है. फिलहाल यह व्यवस्था 22 से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी 30 अप्रैल को समीक्षा के बाद इस मामले में आगे का निर्णय लिया जाएगा.

Also Read: जामताड़ा MLA Irfan Ansari ने पेश की इंसानियत की मिसाल, CM से किया हज हाउस को कोविड अस्पताल बनने मांग

झारखंड राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की तरफ से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है और अब इसकी चपेट में बड़ी संख्या में बैंककर्मी भी आ रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों को तकलीफ ना हो और बैंकिंग कामकाज भी प्रभावित ना हो इसलिए जारी गाइडलाइन में इसका पूरा ख्याल रखा गया है. 

Advertisement
झारखंड में आज से लॉकडाउन, बैंकों के समय में भी हुआ है बदलाव, सिर्फ 4 घंटे बैंकों में होगा काम Jharkhand Lockdown News 1