Skip to content

Jharkhand News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 14.31 लाख रूपये के साथ 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Arti Agarwal

Deoghar:

जामताड़ा के तर्ज पर झारखंड के अन्य जिलों में भी साइबर अपराधियों का तांडव कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है विशेषकर लॉकडाउन होने के बाद साइबर क्राइम में तेजी से वृद्धि देखी गई है.

झारखंड पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाने का आवाह्नन किया है झारखंड पुलिस की तरफ से प्रत्येक जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ एक अभियान चलाकर साइबर क्राइम को रोकने की कोशिश पुलिस की तरफ से की जा रही है

झारखंड के देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र से पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है इसकी जानकारी बुधवार को एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने मीडिया को दिया है. एसपी ने कहा सारठ थाना के पिंडारी और कक्षा गांव से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से 14,31,500 रुपए बरामद किए गए हैं इसके अलावा 22 मोबाइल फोन, 35 सिम कार्ड, एक चेकबुक, 5 बाइक, दो चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है पुलिस ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि इन आरोपियों में से एक आरोपी सद्दाम शेख को साइबर मामले में सरायकेला पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार किया था वही अफजल नामक व्यक्ति के खिलाफ लाल वारंट अदालत के द्वारा जारी किया गया है

Also Read: दक्षिणी वन प्रमंडल में कार्यरत अनुबंध कर्मियों ने बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर दिया धरना

यह सभी अपराधी किस तरह से ठगी करते थे इस पर एसपी ने विस्तार से बताते हुए कहा कि यह सभी लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और उन्हें झांसा देकर उनका ओटीपी बैंक खाता की जानकारी केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर जानकारी हासिल करते थे और लोगों के खाते से पैसे की निकासी कर लेते थे साइबर अपराध के द्वारा चुराए गए उन पैसों का इस्तेमाल लिए सभी अपनी तमाम जरूरतों को पूरा करने के लिए करते थे