Jharkhand Niyojan Niti: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार राज्य के युवाओं को नौकरी देने के लिए नई नियोजन नीति लाने की तैयारी में है. पिछली नियोजन नीति को झारखंड हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था जिसके बाद सरकार युवाओं से बात करके उनके मुताबिक नियोजन नीति लाने की बात कही है.
बीते 8 जनवरी को झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा युवाओं के लिए नियोजन नीति अहम मसला है. उम्मीद है कि बजट सत्र से पहले नयी नियोजन नीति तैयार हो जायेगी.
Jharkhand Niyojan Niti: आदिवासी समुदाय के साथ राजनीति करती आई है भाजपा, सरना धर्म कोड को मान्यता क्यों नही दे रहा केंद्र
सुप्रियो ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए आदिवासी समुदाय सिर्फ एक वोट बैंक है और वह इनके साथ सिर्फ राजनीति कर सकते है अगर भाजपा आदिवासियों की इतनी ही हितैषी बनने का दिखावा करती ही है तो हेमंत सरकार ने विधानसभा से आदिवासियों को हक़ और अधिकार के साथ नई पहचान देने इ लिए आदिवासी सरना धर्म कोड को पारित कर केंद्र को भेजा है केंद्र यह बताये कि कब सरना धर्म कोड पर वह मुहर लगा रहे है. राष्ट्रपति देश की सर्वोत्तम पद पर आसीन होने वाला पद है लेकिन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को लेकर गृह मंत्री अमित शाह जिस तरह का बयान दिया है वह निंदा के काबिल है. राष्ट्रपति कोई कठपुतली नहीं है जिसे एक पार्टी ने चुन कर भेजा है झारखंड में झामुमो ने भी आदिवासी समुदाय से आने वाली महामहिम को चुना है.