Jharkhand Politics: झारखंड में सियासी उठा-पटक के तेज़ी से जारी है. कभी कांग्रेस के 10 विधायको के मोबाइल बंद होने की खबरें सामने आती है तो कभी भाजपा के 16 विधायक झामुमो के संपर्क में होने की बातें कही जाती है. सबके अपने अपने दावे है. अब क्या सच्च और क्या झूठ है यह राजनितिक दलों के लोग ही बता सकते है लेकिन समय समय पर माहौल बनाने के लिए ऐसी ख़बरें सामने आती रहती है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेतृत्व और विधायक दल के स्वयम्भू नेता से त्रस्त होकर भाजपा के 16 विधायकों ने अलग गुट बनाकर झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने की इच्छा जताई है.
सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि एक वरिष्ठ पूर्व मंत्री के नेतृत्व में 16 विधायक अलग गुट बनाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में झामुमो भी भाजपा नेतृत्व से नाराज विधायकों का स्वागत करने के लिए तैयार है. अब सुप्रियो भट्टाचार्य के दावे में क्या सच्चाई है यह तो वक्त तय करेगा. परंतु राज्य की राजनीति में इन दिनों वर्तमान सरकार की सेहत और विधायकों के संपर्क में रहने की खबरें आती रहती हैं.