Jharkhand Vacancy: झारखंड में 2023 का साल नियुक्ति का होने जा रहा है. हेमंत सरकार एक बार फिर नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी ला रही है. इसी माह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) तथा झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के माध्यम से हजारों पदों के लिए नियुक्तियों का सिलसिला हेमंत सरकार शुरू कर सकती है. इसमें से कई पदों के लिए विज्ञापन पहले ही जारी की जा चुकी है तो कई नई विज्ञापन आने वाले हैं.
राज्य में 74 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. आनेवाले महीने में एक दर्जन से अधिक विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है. इसके लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. कई पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होगी.
Jharkhand Vacancy: JSSC और JPSC के द्वारा जारी किए विज्ञापन के 5 अप्रैल से भरे जाएंगे फॉर्म
■ बिरसा कृषि विश्वविद्यालय सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया 2023 (पद-74)
■ राजकीय-राजकीयकृत बालक-बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में प्राचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया 2023 (पद-39)
■ जिला दंत चिकित्सकों की नियुक्ति 2023 (पद-12)
■ बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापकों की नियुक्ति 2023 (पद-चार)
■ स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (पद- 3,120)
■ झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (पद-690)
Jharkhand Vacancy: आनेवाले दिनों में ये विज्ञापन जारी किए जाएंगे
■ 11वीं-12वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023 (पद-करीब 250)
■ राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति (पद -करीब 2100)
■ झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पद- 1,285)
■ झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा (पद-452)
■ झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पद-956)
■ झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा (पद-583)
■ झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा (पद-737)
■ झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकण अर्हताधारक पद) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पद-991)
■ झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पद-914)
■ झारखंड तकनीकी विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पद-594)
■ झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पद- 455)
■ झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पद-176)
■ झारखंड प्रारंभिक स्कूल में सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा (पद- 50,000 दो चरणों में)
■ झारखंड स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (पद – करीब 10 हजार)