Koderma: जिले के उपायुक्त आदित्य रंजन ने शनिवार को बाल विकास परियोजना कोडरमा अंतर्गत दर्जी मुल्लाह और उरवां -टू मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन किया। उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधाओं की जानकारी ली। डीसी ने बच्चों को पहाड़ा पढ़वाया।
Also Read: झारखंड को केंद्र नहीं दे रहा 1500 करोड़, बच्चों के शिक्षा पर हो रहा सीधा असर
उपायुक्त ने दर्जी मोहल्ला एवं उरवां -2 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी व सेविका दीदी को उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त मौके पर बच्चों से बातचीत की एवं उनसे खेल खेल में कई प्रश्न भी पूछा। बच्चों ने बड़े उत्सुकता से पहाड़ा पढ़े। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद के दीवार पर चित्रण किए गए शिक्षा से संबंधित लेखन को बच्चों से पूछा,जिसका सभी बच्चों ने जानकारी दी। डीसी ने उक्त आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को बच्चों में समावेशी शिक्षा प्रदान करने की बात कही। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।