Koderma: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोडरमा आगमन का कार्यक्रम तय है। वे यहाँ आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कोडरमा के बागीटांड स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। साथ ही अनेक जनप्रतिनिधि भी इसमें हिस्सा लेंगे।
उपायुक्त कोडरमा आदित्य रंजन ने कार्यक्रम स्थल एवं हेलिपैड स्थल का निरीक्षण जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ किया और इसकी तैयारी के लिए सभी लोगों को विभिन्न कार्यों का दायित्व दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार का चूक न हो। पुलिस अधीक्षक ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया।