पंचायत समिति से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाली वर्तमान में कोडरमा जिला परिषद के अध्यक्ष शालिनी गुप्ता को आजसू पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. 2019 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को छोड़कर आजसू पार्टी में आने वाली शालिनी गुप्ता को सुदेश महतो ने एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ आगे की राजनीतिक सफर की कमान सौंपी है.
Also Read: झारखंड के 7 जिलों में बिजली की कटौती कर रहा है डीवीसी, जाने क्या है वजह
शालिनी गुप्ता को आजसू पार्टी ने केंद्रीय संगठन सचिव बनाया है. सोमवार को आजसू पार्टी की तरफ से संगठन को लेकर विस्तार किया गया पार्टी की तरफ से एक लेटर जारी किया गया जिसमें केंद्रीय समिति का विस्तार करते हुए शालिनी गुप्ता के साथ-साथ अन्य लोगों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई जारी किए गए पत्र में यह बताया गया कि कोडरमा की जिला पार्षद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता को केंद्रीय संगठन सचिव, गंगा नारायण सिंह, दीपक मंडल, राधेश्याम गोस्वामी को केंद्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वही जोनाथन टुडू, सागेन हांसदा, प्रोफेसर विनोद भगत, बिरसा मुंडा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई है.