Koderma News: झारखंड में इन दिनों ईडी और इनकम टैक्स विभाग के छापे पड़ना आम सी बात हो गई है लेकिन इस बार यह छापे कोडरमा में पड़े है. जिले के प्रसिद्ध मिष्ठान दुकान और एक निजी विद्यालय में इनकम टैक्स के छापे से हडकंप मचा हुआ है.
आयकर विभाग की टीम ने सोमवार की शाम शहर के कई प्रतिष्ठानों में एक साथ सर्वे शुरू किया। झुमरी तिलैया स्थित कन्हैया मिष्ठान भंडार, उसके कार्यालय और माहुरी धर्मशाला की मिठाई दुकान सह कारखाना में सर्वे किया गया। जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल में भी जांच की गई।
Koderma News: ग्रिजली विद्यालय में पड़े छापे से हडकंप, देर रात तक चल रही थी छापेमारी
वहीं कन्हैया मिष्ठान भंडार में जांच के दौरान किसी भी ग्राहक को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। जांच के दौरान ग्राहकों और अन्य लोगों को रोकने के लिए पुलिस मुख्य गेट पर तैनात रही। जबकि अधिकारी कागजातों की छानबीन में जुटे रहे। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में देर रात तक आयकर का सर्वे जारी था। हालांकि इस दौरान कोई भी विभागीय अधिकारी बातचीत करने को तैयार नहीं हुए। जांच के बाद किसी तरह की गड़बड़ी मिलती है, तभी इसकी पुष्टि हो सकेगी। सभी स्थानों पर देर रात तक इनकम टैक्स के पदाधिकारियों द्वारा सर्वे किया जा रहा था।
इसे भी पढ़े- Koderma News: 21 मार्च से लापता युवती का शव पत्थर खदान से बरामद हुआ, दो युवक गिरफ्तार