Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma: महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कोडरमा की पार्वती व पूजा को 4 मार्च को राष्ट्रपति दिल्ली में करेगी सम्मानित

Koderma: महिला सशक्तिकरण से कोडरमा जिले के कई गांव व्यापक बदलाव की कहानी बयां कर रहे हैं. कोडरमा प्रखंड के जरगा पंचायत की पार्वती देवी तथा मरकच्चो प्रखंड के आर्कोसा गांव की पूजा देवी को जल संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 4 मार्च को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेगी l

Koderma: जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण के कार्य को लेकर पार्वती देवी का चयन

पार्वती देवी का चयन जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण के में किए कार्य को लेकर किया गया है l जबकि पूजा देवी का चयन प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने में अहम योगदान नाली के पानी का सिंचाई में इस्तेमाल तथा स्वच्छता को लेकर केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किया गया हैl

इसे भी पढ़े- Koderma: पीएम मोदी आज करेंगे कोडरमा के लक्ष्मीपुर गांव की चर्चा, राष्ट्रीय पटल पर बनी पहचान

झारखंड से इन दोनों महिलाओं के चयन से जिले भर में उत्साह है l इन महिलाओं के बेहतर काम से गांव में काफी बदलाव आए हैं काक्षाटाड की पार्वती देवी वर्तमान में जरगा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य भी है l 1 वर्ष पूर्व गांव में जल संकट था l खेती पूरी तरह बरसाती पानी पर निर्भर थी l उपायुक्त आदित्य रंजन की प्रेरणा से जल संरक्षण के लिए पूरे गांव को पार्वती ने एकजुट किया तो हालात बदलने लगे l

Story By: Divya Kumari