Skip to content
Advertisement

Koderma: मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा

Koderma: मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा 1

Koderma: मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा है. मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियाडीह चौक स्थित बृंदावन टेलीकॉम मोबाइल दुकान का ग्रिल व दरवाजा का ताला तोड़कर 25 अक्टूबर को लाखों के सामान के साथ डेढ़ दर्जन से अधिक मोबाइल फोन की चोरी हुई थी. इसे लेकर मूर्कमनाय टांड निवासी कुंदन कुमार सिंह पिता नकुल प्रसाद सिंह ने मरकच्चो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने 6 चोरों को धर दबोचा है. वही इनके पास मोबाइल, चार्जर, हेडफोन, टेम्पर सहित एक ग्लैमर मोटरसाइकिल जेएच 11 पी 3873 से नम्बर बदलकर जेच 11 एजी 1995 किया गया बरामद किया है. थाना प्रभारी सुमित कु. साव ने प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि मरकच्चो थाना कांड संख्या 104/22 में पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर तकनीकी शाखा के सहयोग से एक टीम के साथ छापेमारी करने के दौरान कांड में चोरी गई मोबाइल को दिनांक 7 नवंबर को बरामद किया गया.

Also Read: CM Hemant Soren: निर्वाचन आयोग से राज्यपाल ने नहीं मांगी दूसरी राय, रमेश बैस ने बोला था झूठ

Koderma: दो नाबालिक को भी किया गया है गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने आगे कहा कि दीपक कुमार पिता विश्वनाथ राम साकिन बरियाडीह के घर पर छापेमारी किया गया तो छापेमारी के दौरान दीपक कुमार घर पर उपस्थित पाया. उसके बाद दीपक कुमार को पूछताछ हेतु थाना लाया गया. पूछताछ के आधार पर सारे मोबाइल को बरामद किया गया. इसके अलावा मरकच्चो थाना कांड संख्या 74/22 में चोरी हुई ग्लैमर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार उम्र 19 वर्ष पिता विश्वनाथ राम साकिन बरियाडीह थाना मरकच्चो, कुंदन कुमार व उपेंद्र कुमार दोनों पिता सत्यनारायण राम साकिन रेम्बा थाना हीरोडीह जिला गिरिडीह तथा बिट्टू राम पिता मुन्ना राम बरियाडीह थाना मरकचो व दो नाबालिग को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: Jharkhand IT Raid: आयकर विभाग की छापेमारी में 100 करोड़ रुपये के निवेश की जानकारी मिली

इन सभी के पास एलिमेंट्स कंपनी का चार्जर, यूएसबी केबल, सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल ए03, हेडफोन, विवो का एंड्राइड मोबाइल, ओरैमो कंपनी का चार्जर, सैमसंग मोबाइल मेट्रो 313 छोटा, टेक्नो पोप स्प्रो मोबाइल, रियल मी मोबाइल, लोहे का रड करीब 2.5 फीट, ग्लैमर मोटरसाइकिल, रेडमी मोबाइल, सैमसंग मोबाइल गुरु 1200 बरामद किया गया. छापेमारी में शामिल थाना प्रभारी सुमित कुमार साव, एसआई कुंदन कुमार तकनीकी शाखा कोडरमा की टीम एवं सशस्त्र बल मौजूद थे.

Advertisement
Koderma: मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा 2
Koderma: मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा 3