Koderma: कोडरमा जिला पुलिस को लगातार एक के बाद एक सफलता मिल रही है. जिले में लगातार यह शिकायत आ रही थी कि एक गिरोह के द्वारा बाइक की डिक्की को तोड़ कर पैसे ले उड़ते है और किसी को भनक तक नहीं लगती है.
मामलें की जड़ तक जाने और अपराधियो पर नकेल कंसने के लिए कोडरमा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने एक टीम का गठन किया था जिन्हें बाइक की डिक्की से पैसे ले उड़ने वाले गिरोह को दबोचने का टास्क मिला था.
पुलिस अधीक्षक कोडरमा द्वारा गठित टीम ने मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़कर पैसा निकालने वाले कोढा कटिहार के अंतरराज्यीय गिरोह के 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया है साथ ही इनके पास से चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले मोटरसाइकिल डिक्की तोड़ने का औजार व खुजली पाउडर भी बरामद किया गया है.