Koderma News: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के कालीमंडा श्मशान घाट के समीप बंद पड़े पत्थर खदान में गिरने से बीते बुधवार को एक युवक रवींद्र कुमार मेहता, उम्र 35 वर्ष, पिता बाबूलाल मेहता नीचेटोला कालीमंडा निवासी की मौत हो गई थी.
खदान से शव को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार सुबह 9 बजे पहुंच गई. जिसके बाद टीम खदान के पानी में लगभग 10 बजे अपनी तैयारियों के साथ उतरी. टीम ने शाम 5 बजे तक खोजबीन करती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि पानी काफी ठंडा है और नीचे मिट्टी (कीचड़) है. टीम ने बताया कि शनिवार को फिर से शव की खोजबीन की जाएगी.
Koderma News: स्थानीय विधायक नीरा यादव सहित तमाम जनप्रतिनिधी और पुलिस रही मौजूद
वहीं घटनास्थल पर कोडरमा की विधायक नीरा यादव, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, नगर अध्यक्ष राजकुमार मेहता, नगर उपाध्यक्ष पप्पू मेहता मौजूद थे. वहीं अंचल निरीक्षक अवधेश सिंह, थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, एएसआई दिलशाद सहित दल-बल के साथ जवान घटना स्थल पर मौजूद थे.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन जनता से करेंगे मुलाकात, 17 से फिर खतियानी जोहार यात्रा