Skip to content
[adsforwp id="24637"]

DC Office Koderma की ओर से कंप्यूटर प्रशिक्षक के लिए निकली डायरेक्ट भर्ती, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया

Koderma: DC ऑफिस कोडरमा की ओर से नई वैकेंसी का recruitment निकाली गई है। जिला प्रशासन कोडरमा(DC Koderma) द्वारा नवाचार गतिविधि के तहत DeGS Computer Basic Training की ओर से शुरूआत किया गया है. जिसमे कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु योग्य कम्प्यूटर प्रशिक्षक की आवश्यकता है. Walk-in-Interview के माध्यम से डायरेक्ट सिलेक्शन होना है. 19/12/ 2022 को  Walk-in-Interview रखा गया है. झारखंड के किसी भी जिले के कैंडिडेट इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

कम्प्यूटर शैक्षणिक योग्यता परिलब्धि एवं अन्य शर्तें निम्नवत है:-


पद का नाम: कम्प्यूटर प्रशिक्षक

शैक्षणिक योग्यता: PGDCA/BCA/MCA/B.Tech
(CS) / M. Tech (CS) from recognised university.

परिलब्धि(वेतन ):

1. श्रम विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम दर देय होगा.

2. प्रत्येक दिन न्यूनत्तम छः कक्षाएं पढाना होगा, प्रत्येक कक्षा 60 मिनट का होगा। इसके अतिरिक्त कक्षाएं पढ़ाने पर अतिरिक्त राशि देय होगा.

Walk In Interview की तिथि: 19/12/2022
समय 11:00 बजे पूर्वाo स्थानः समाहरणालय सभागार (DC Office) कोडरमा. विशेष जानकारी हेतु koderma.in degs.Koderma.in में देख सकते हैं।

DC Office Koderma की ओर से कंप्यूटर प्रशिक्षक के लिए निकली डायरेक्ट भर्ती, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया 1

नोट: ऐसे ही और जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें.