Koderma: झारखंड के कोडरमा जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मरकच्चो थाना क्षेत्र के दक्षिणी पंचायत के ग्राम भोजपुर में एक 3 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने मरकच्चो थाना में आवेदन देकर की न्याय की गुहार लगाया है। मामला गुरुवार की शाम 5:00 बजे की बताई जा रही है। दिए गए आवेदन में बताया कि मेरे बच्ची घर के बाहर खेल रही थी वही पड़ोस के ही एक नाबालिक 14 वर्षीय लड़का ने उसे बहला फुसलाकर कर मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसे भूत का भय दिखाकर घर में किसी को नहीं कहने को बोला। उस वक्त मेरी नाबालिक बेटी डर गई। जब उसका पेट दर्द करने लगा तो वह अपनी मां को सारी बात बता दी। इसके बाद रात्रि 9:00 बजे मरकच्चो थाना में आवेदन दिया। वहीं आवेदक के आलोक में थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गुरुवार की रात निरुद्ध कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में कोडरमा भेज दिया। जानकारी हो कि आए दिन इस तरह की घटना हमेशा घटते आ रही है जिसका कारण एंड्राइड मोबाइल बन गया है। जहां नाबालिक से लेकर बालिक बच्चे मोबाइल पर गंदी-गंदी वीडियो को देखते हैं उसके बाद वह किसी के भी बच्चों के साथ अप्रिया घटना को घटित कर देते हैं।
इसे भी पढ़ें: Koderma News: दहेज के लिए हत्या के आरोपी सास- ससुर को 10 वर्ष सश्रम करावास