Koderma: कोडरमा जिला के शहरी क्षेत्र झुमरी तिलैया के मुख्य बाजार झंडा चौक के आसपास पिछले कुछ महीने के भीतर कई बार हुई ठगी और मोटरसाइकिल की चोरी की घटना पर अंकुश लगाने एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर रोक और झंडा चौक के समीप ट्रैफिक नियंत्रण की बेहतर मॉनिटरिंग को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर झंडा चौक पर रविवार की शाम सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
पुलिस के द्वारा शहर में लगने वाला यह पहला कैमरा है. जो झंडा चौक के चारों और दिन-रात निगरानी रखेगी.
इस मौके पर तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने कहा कि शहर के अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना प्रतिक्रियाधीन है. सीसीटीवी कैमरा से एक तरफ जहां अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगेगी वहीं लोगों के बीच सुरक्षा का एक बेहतर माहौल तैयार होगा.