Skip to content
Advertisement

Koderma News: सीएम हेमंत सोरेन के कोडरमा आगमन की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Advertisement
Koderma News: सीएम हेमंत सोरेन के कोडरमा आगमन की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक 1


Koderma: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संभावित (4 दिसंबर) कोडरमा आगमन को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी तैयारी के लिए सभी लोगों को विभिन्न कार्यों का दायित्व दिया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि ब्यवस्था में किसी भी प्रकार का चूक न हो। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा अपने अपने परिसंपत्तियों का वितरण इस दिन माननीय मुख्यमंत्री से कराएं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे अपने विभाग से संबंधित योजना जैसे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन, सर्वजन पेंशन, हरा राशन कार्ड, बिरसा हरित ग्राम जैसे अन्य योजनाएं से आच्छादित कराएं.

Advertisement


मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त ऋतुराज, डीआरडीए निदेशक गोरांग महतो, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक सहित जिले के अनेक वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also read: Koderma News: नाबालिक युवती ने दबाओ आत्महत्या करने के लिऐ हुई, गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप