Koderma: कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जामुखाण्डी गांव स्थित तिलैया डैम के पानी में तैरता हुआ एक युवक के शव एवं होण्डा मोटरसाइकिल को चंदवारा पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया.
मिली जानकारी के अनुसार तिलैया डैम के पानी में तैरता हुआ एक युवक के शव पर ग्रमीणों की नजर पड़ी. शव को देख ग्रमीणों ने इस घटना की सूचना चंदवारा पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर चंदवारा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर शव को एवं घटनास्थल से एक होण्डा मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या JH02BJ-7562 को बरामद किया।
घटनास्थल से मृतक का ट्रैक सूट एवं जूता को भी बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया.
Also Read: Koderma News: एक ही नाम से दो राशन कार्ड बनवा कर अवैध तरीके से राशन उठाने को लेकर होगी जांच
मृतक युवक की पहचान राजेश कुमार वर्मा उम्र 45 वर्ष पिता छकन वर्मा ग्राम ओकनी हजारीबाग के रूप में किया गया.