उपस्थिति: खनन टास्क फोर्स के सदस्य मौजूद रहे।

Koderma News: ढिबरा के अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन सख्त, खनन टास्क फोर्स के द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई


Koderma: दिनांक 31-10-2023 को उपायुक्त महोदया की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की आहूत बैठक में ढिबरा के अवैध खनन एवं परिचालन पर सख्ती से रोक लगाने हेतु खनन टास्क फ़ोर्स, सभी अंचल अधिकारी, सभी वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं सभी थाना/ओपी प्रभारी को कड़ी करवाई करने का निर्देश दिया गया । उक्त निदेश के आलोक में दिनांक 31-10-2023 की रात्रि में खनन टास्क फोर्स के द्वारा जिले के विभिन्न स्थलों पर औचक कार्रवाई की गई। इस दौरान जिला के विभिन्न स्थलों से अवैध ढिबरा लदे 2 वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । खनन टास्क फोर्स, सभी अंचल अधिकारी, सभी वन क्षेत्र पदाधिकारी एवं सभी थाना/ओपी प्रभारी द्वारा नियमित रूप से अवैध खनन एवं परिचालन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाती रही है एवं आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उपस्थिति: खनन टास्क फोर्स के सदस्य मौजूद रहे।
© TheNewsKhazana 2023