Koderma: कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान एंव ढिबरा मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज के अनुपस्थिति में कोडरमा एसी को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि झारखंड राज्य लघु खनिज समनुदान (संशोधन) नियमावली 2021 बनाई, जिसकी अधिसूचना झारखंड सरकार (असंधारण ) मैं दिनांक 3 मार्च 2022 को प्रकाशित भी हुई. दिनांक 17 जनवरी 2023 को कोडरमा में विधिवत रूप से ढिबरा अभ्रक स्क्रैप के नियम एवं संचालन को ढिबरा लदे वाहनों को मुख्यमंत्री जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की गई, उसके बावजूद भी कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा लगातार इन्हें परेशान कर इनके रोजी-रोटी से खिलवाड़ करना सरासर नियम विरुद्ध है.
कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने यह भी कहा कि अगर कोडरमा जिले में ढिबरा की खरीद बिक्री और भंडारण को लेकर स्पष्ट नही होता है , एवं झारखंड राज्य समनुदान (संशोधन )नियमावली 2021को धरातल पर लागू दिनांक 25 अगस्त तक नही किया जाता है एवं रैयती खास गैरमजरूआ जमीन पर ढिबरा निकालने का का प्रार्वधान हो एंव स्थानीय लोगों को लिज जाए! अन्यथा बाध्य होकर ढिबरा मजदूर एंव जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया जाएगा ! ज्ञापन पत्र सौपने के क्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह वरिय कांग्रेसी नेत्री लीलावती मेहता वरीय जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह वरिय जिला उपाध्यक्ष राम लखन पासवान जिला महासचिव फैयाज अब्बू केसर जिला सचिव दशरथ पासवान जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह सरवन सिंह कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह बबलू तिवारी इरशाद खान दिलीप पासवान इत्यादि कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन.
Also read: Koderma News: मेघा भारद्वाज ने कोडरमा जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त के रूप में किया पदभार ग्रहण