Skip to content
Advertisement

Koderma News: मेघा भारद्वाज ने कोडरमा जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त के रूप में किया पदभार ग्रहण

Koderma News: मेघा भारद्वाज ने कोडरमा जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त के रूप में किया पदभार ग्रहण 1

Koderma: कोडरमा जिला के 24वें जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त के रूप में 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मेघा भारद्वाज ने निवर्तमान जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त आदित्य रंजन से पदभार ग्रहण किया कोडरमा जिले में डीसी का पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिले के नवनियुक्त उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि कोडरमा जिले के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि यहां आम जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, सरकारी सेवाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ साथ अन्य सभी योजनाओं को मॉनिटर करेंगे और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा जिले की बेहतरी के लिए जो प्रयास किये गए थे उसे भी आगे बढ़ाया जाएगा साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं में भी प्रगति लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध रूप मे धरातल पर उतारने का प्रयास रहेगा ताकि सभी सुयोग्य व्यक्ति तथा समाज के अंतिम छोर तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जा सके। मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक तथा तकनीकी विभागों के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Also read: Koderma News: मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

Advertisement
Koderma News: मेघा भारद्वाज ने कोडरमा जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त के रूप में किया पदभार ग्रहण 2
Koderma News: मेघा भारद्वाज ने कोडरमा जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त के रूप में किया पदभार ग्रहण 3