Koderma: कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण के दौरान अपने क्षेत्र में कुछ महिलाओं को धान रोपते हुए देखने के बाद उनसे रहा नहीं गया और महिलाओं संग खेत में उतर गई। उन महिलाओं संग धान का बिचड़ा को रोपा और महिलाओं से इस संबंध में वार्ता भी किया । विधायक ने कृषकों सहित हर एक जनों को एक बेहतरीन प्रेरणादायक संदेश देने का काम किया । उन्होंने कहा यह हमारी मातृभूमि है और हम इसी माटी से जुड़े हुए प्रतिनिधि हैं, मैं इस माटी को कभी भूल नहीं सकती। लोग इसी माटी से जन्म लेते हैं, इसी के बदौलत जीवन यापन कर पाते हैं और फिर अंत में इसी में मिल जाते हैं।
Also read: KODERMA NEWS : चिलोडीह मे शाम को झाड़ियों मे मिला एक नवजात शिशु