Skip to content
Advertisement

Koderma News: क्षेत्र भ्रमण के दौर विधायक नीरा यादव खेत में उतर कर धान रोपण का कार्य किया

zabazshoaib
Advertisement
Koderma News: क्षेत्र भ्रमण के दौर विधायक नीरा यादव खेत में उतर कर धान रोपण का कार्य किया 1

Koderma: कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण के दौरान अपने क्षेत्र में कुछ महिलाओं को धान रोपते हुए देखने के बाद उनसे रहा नहीं गया और महिलाओं संग खेत में उतर गई। उन महिलाओं संग धान का बिचड़ा को रोपा और महिलाओं से इस संबंध में वार्ता भी किया । विधायक ने कृषकों सहित हर एक जनों को एक बेहतरीन प्रेरणादायक संदेश देने का काम किया । उन्होंने कहा यह हमारी मातृभूमि है और हम इसी माटी से जुड़े हुए प्रतिनिधि हैं, मैं इस माटी को कभी भूल नहीं सकती। लोग इसी माटी से जन्म लेते हैं, इसी के बदौलत जीवन यापन कर पाते हैं और फिर अंत में इसी में मिल जाते हैं।

Advertisement
Advertisement

Also read: KODERMA NEWS : चिलोडीह मे शाम को झाड़ियों मे मिला एक नवजात शिशु

Advertisement
Koderma News: क्षेत्र भ्रमण के दौर विधायक नीरा यादव खेत में उतर कर धान रोपण का कार्य किया 2