Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: कोडरमा में थम नहीं रही आत्महत्या की घटनाएं, क्या है मामला

zabazshoaib

Koderma: कोडरमा जिले में लोगो के आत्महत्या की प्रयास की घटनाएं इस बार अधिक देखने को मिल रही हैं। घटना कोडरमा थाना छेत्र के चाराडीह पुतो का हैं जहां एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। महिला की पहचान रेखा देवी पति सरयू ठाकुर के रुप में की गई जो कई महीनों से घरेलू विवाद के कारण परेशान चल रहीं थीं अंततः उन्होंने गुरुवार को दोपहर के करीब 1 बजे खुदकुशी करनी चाही और जहर खा ली।

Also read: Koderma News: छात्रा के साथ जबरदस्ती कर अश्लील वीडियो बनाने पर थाने में हुआ केस दर्ज आरोपी फरार, जाने पुरा मामला

धीरे धीरे उनकी तबियत बिगड़ी तो घर वाले ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां अभी उनका इलाज डॉक्टर कर रहे हैं।