Koderma: कोडरमा बार एसोसिएशन ( Koderma Bar Association) के 7 पदाधिकारी व 9 कार्यकारिणी सदस्यों समेत कुल 16 पदों के लिए मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया । दो वर्षों के लिए हुए चुनाव में बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सलूजा 8वीं बार भी बड़े मतों के अंतर से जीत दर्ज कर पुन: अध्यक्ष बने। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर धीरज जोशी, महासचिव मनीष कुमार सिंह भी फिर से चुने गए।
वहीं सह सचिव (प्रशासन) अरुण कुमार मिश्र, सह सचिव (पुस्तकालय) अरूण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा और सह कोषाध्यक्ष जयगोपाल शर्मा चुने गए। वहीं 9 कार्यकारिणी सदस्यों में आमीर निजामी, अनिल कुमार गुरु, चंदन कुमार पांडेय, गोरखनाथ सिंह, मुमताज अंसारी, राजेश कुमार यादव, रीना कुमारी, सन्नी कुमार व विवेकानंद पांडेय चुने गए।
इससे पूर्व सुबह से ही वोट को लेकर कोडरमा बार एसोसिएशन में गहमा-गहमी रही। अधिवक्ताओं ने उत्साह के साथ वोट डाले। बार एसोसिएशन के हॉल संख्या में एक में एक-एक कर अधिवक्ता अपना मत डालते रहे. मतदान की प्रक्रिया दिन के तीन बजे तक चली।
चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव पदाधिकारी प्रकाश राम, सहायक चुनाव पदाधिकारी सुधीर कुमार सिन्हा और तरुण लाल धर्मचन्द मौनका बनाए गए थे। इन्होंने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराया। 4 बजे से मतगणना शुरू हुई और देर शाम परिणाम की घोषणा हुई। चुनाव में कोडरमा बार एसोसिएशन के 250 से अधिक अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। वहीं एसोसिएशन के चुनाव व इसके परिणाम को लेकर कोडरमा जिला बार के अधिवक्ताओं के अलावा कोडरमा न्याय मंडल के न्यायिक पदाधिकारियों में भी उत्सुकता बनी रही।
इधर अध्यक्ष जगदीश सलूजा और महासचिव मनीष कुमार सिंह ने अपनी जीत पर अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए संघ के विकास के लिए और अधिक कार्य करने का संकल्प दोहराया।
Koderma Bar Association’s Result: किसको कितने मिले वोट
अध्यक्ष- जगदीश सलूजा 156, मोहन प्रसाद अम्बष्ठ 40, रणजीत दूबे 108
उपाध्यक्ष – धीरज जोशी 130, अखिल कुमार सिन्हा 17, अरुण कुमार सिन्हा 91, जयप्रकाश नारायण 49, शिवनंदन शर्मा 12
महासचिव- मनीष सिंह 171, ज्ञानरंजन 23, निरंजन प्रसाद 20, प्रशांत कुमार 50, रामबिनोद कुमार 2, सत्यनारायण प्रसाद 13, शैलेंद्र कुमार अभय 23