गिरफ्तार आरोपी:
- जितेंद्र राजवंशी (22 वर्ष, नवादा)
- भुनेश्वर यादव (37 वर्ष, नवादा)
- विकास कुमार (18 वर्ष, कोडरमा)
- प्रकाश कुमार (18 वर्ष, कोडरमा)
बरामद सामान: 8 चोरी की गई मोटरसाइकिलें

पुलिस कार्रवाई:
इस संबंध मे तिलैया थाना कांड संख्या 183/24 दिनांक- 29/7/2024 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। मौके से
चोरी किये गए 08 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। साथ ही चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए वह इन में से एक मोटरसाईकल का उपयोग किया करते थे।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी विनय कुमार, स०अ०नि प्रेमसागर जलांधर, सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।
कोडरमा में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और चोरों में दहशत पैदा होगी।
इसे भी पढ़े: Koderma: कोडरमा में गिरते लिंगानुपात के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में, अवैध गर्भपात करानेवाला डॉक्टर गिरफ्तार