
Image: Pipradih Railway Station
बता दें कि निःशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हेल्थ कैंप लगाकर आंख कान, प्लास्टिक सर्जरी, दांत जांच समेत अन्य मरीजों की हेल्थ चेकअप किया जाएगा. इसमें मरीजों की स्क्रीनिंग के बाद ओपीडी और सर्जरी की भी सुविधा मिलेगी. यह परियोजना इंपैक्ट इंडिया फाऊंडेशन के ऐतिहासिक अवसर होगी. वंचित, गरीब और ग्रामीण हिस्से के जीवन को बदलने में मदद करेगी.
बता दें कि इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफ लाइन एक्सप्रेस जो भारत की एकमात्र और दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है, उन ग्रामीणों तक पहुंचती है जहां स्वास्थ सुविधाओं की पहुंच नहीं है या कम है. जुलाई 1991 से लाइफ लाइन एक्सप्रेस ने 21 राज्यों में 229 परियोजनाओं का संचालन किया है.

Koderma: ओपीडी की पूरी लिस्ट देखें
कोडरमा जिले के लिए यह सौभाग्य की बात है कि इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत निशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. गरीब व असहाय पीड़ित व्यक्ति को शिविर में जरूर लाए.
- आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी दिनांक 05 अप्रैल से 10 अप्रैल 2023 तक,
- कान की जांच और कान की सर्जरी दिनांक 12 अप्रैल से दिनांक 16 अप्रैल 2023 तक,
- मुड़े हुए पैर का परिक्षण एवं सर्जरी दिनांक 18 अप्रैल से दिनांक 20 अप्रैल 2023 तक,
- स्तन औऱ ग्रीवा कैंसर जागरुकता एवं परिक्षण दिनांक 05 अप्रैल से 10 अप्रैल 2023 तक,
- दांत की जांच एवं उपचार दिनांक 20 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक
- बी.पी व शुगर की जांच दिनांक 5 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक किया जायेगा.

उपरोक्त स्वास्थ्य जांच हेतु ओ.पी.डी का समय पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 04 बजे तक निर्धारित है। किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्पलाइन नं. 9820303974 पर संपर्क किया जा सकता है.
Also read: Koderma News: उरवां मोड़ और चाराडीह में जिला प्रशासन बनायेगा पार्क