Koderma: झारखंड के प्रवासी मजदूरों और बेरोजगार युवाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोडरमा से सूरत के लिए प्रतिदिन सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग तेज हो गई है। इसी क्रम में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच संघ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गौतम पांडे के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधियों ने कोडरमा रेलवे प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि 5 दिसंबर 2024 को जमुआ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मांग को प्रमुखता से उठाया गया था। संगठन ने रेल मंत्रालय, स्थानीय सांसद अन्नपूर्णा देवी, डीआरएम धनबाद, डीसी कोडरमा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज को भी आवेदन देकर इस संबंध में पहल करने का अनुरोध किया था।
संगठन का कहना है कि कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद और आसपास के इलाकों के 40% से अधिक प्रवासी युवा सूरत में कार्यरत हैं, लेकिन उनके लिए फिलहाल केवल मालदा-सूरत एक्सप्रेस ही एकमात्र विकल्प है, जिसमें अत्यधिक भीड़ रहती है। ऐसे में उन्हें आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी निजी और पारिवारिक जिम्मेदारियों पर भी असर पड़ता है।
जब तक इस मांग पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक 5 मार्च 2025 को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी। इसको लेकर रेलवे प्रशासन भी हरकत में आया और डीआरएम, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार एवं खुफिया विभाग के अधिकारियों ने पहल करते हुए प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया। बैठक के बाद संगठन ने 5 मई 2025 तक रेलवे को समय देने का निर्णय लिया, ताकि इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लिया जा सके।
इस अवसर पर गौतम पांडे, विष्णु नारायण वर्मा, अजय कुमार वर्मा, रितलाल यादव, भीको यादव, लोकचंद यादव, देव पंडित, कृष्ण कुमार वर्मा, दिल नवाज अंसारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
संगठन ने स्पष्ट किया है कि अगर निर्धारित समय सीमा तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।